पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 81वीं बार देश को मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिए संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत विश्व नदी दिवस से की, उन्होंने नदियों के महत्व को बताया और भारत में नदियों की आस्था की भी चर्चा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि एक डे ऐसा है जो हम सबको याद रखना चाहिए और ये डे ऐसा है जो भारत की परम्पराओं से बहुत सुसंगत है. सदियों से जिस परम्पराओं से हम जुड़े हैं उससे जोड़ने वाला है. ये है ‘वर्ल्ड रिवर डे’ यानी ‘विश्व नदी दिवस’. प्रधानमंत्री ने साल में एक बार नदी उत्सव मनाने की अपील भी की.
वहीं पीएम के मन की बात बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी सुना गया. बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू, मंत्री जनक राम, मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, बीजेपी संगठन महामंत्री भिखुभाई दलसानिया, संगठन महामंत्री बिहार झारखंड नागेंद्र जी समेत विधायक और एमएलसी के साथ कई कार्यकर्ता भी मन की बात को सुनें. पीएम की मन की बात सुनते हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला.
वहीं मंत्री जनक राम ने जातीय जनगणना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने जो जातीय जनगणना पर बयान दिया था उसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विषय पर सबकी बात सुनी थी. प्रधानमंत्री के फैसले का सबको इंतजार थोड़ा करना चाहिए. जातीय जनगणना पर प्रधानमंत्री का निर्णय अभी नहीं आया है अभी धेर्य रखें. मगर जातीय जनगणना पर जो निर्णय प्रधानमंत्री का आएगा वहीं अंतिम फैसला होगा. छोटी-छोटी पार्टी के लोग को लगता है जाति आधारित काम से वोट का लाभ होता है. जिनकी दुकानदारी बंद हो रही है, उनको जाति जनगणना की ज्यादा चिंता है.
वहीं वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने जातीय जनगणना को लेकर कहा कि बीजेपी ने पिछड़ों के विकास के लिए काम किया. जनसंख्या नियंत्रण कानून देश की जरूरत है. जातीय जनगणना की जरूरत अभी नहीं है. मांझी को अच्छे काम पर ध्यान देना चाहिए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट