रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने आज झारखंड सरकार पर फिर कड़ा प्रहार किया. मौका था अभिनंदन समारोह कार्यक्रम भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे. वहीं इस कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह, पूर्व विधायक ताला मरांडी सहित उनके सैकड़ों साथी समर्थकों ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में मंच पर प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, सांसद एवं पूर्व मंत्री सुदर्शन भगत,पूर्व सांसद रविंद्र कुमार राय, विधायक एवं प्रदेश मंत्री नवीन जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, रांची महानगर जिलाध्यक्ष केके गुप्ता, लोहरदगा जिलाध्यक्ष मनीर उरांव और मनोज मिश्रा उपस्थित थे.
मंच संचालन प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने किया. कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, अमित सिंह, सरोज सिंह, सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक, प्रेम मित्तल, राहुल अवस्थी, किसलय तिवारी, ललित ओझा, संजय जायसवाल, तारिक इमरान, महानगर के निर्भय सिंह, सत्यनारायण सिंह, नीरज सिंह, महिला मोर्चा की सीमा सिंह, कमाल खान, वरुण साहू, बलराम सिंह और एसटी मोर्चा के विंदेश्वर उरांव अन्नू लकड़ा आदि उपस्थित थे.
प्रकाश ने कहा कि आज झारखंड की पहचान सर्वाधिक भ्रष्टाचार, सर्वाधिक बलात्कार, सर्वाधिक हत्या और ठप्प विकास कार्य से हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में नया रिवाज प्रारम्भ हुआ है. सत्ताधारी नेता से लेकर राज्य के पदाधिकारी अपने ससुराल पक्ष पर ज्यादा मेहरबान है. अपने सास, ससुर, साला और साली को खनन पट्टे दिलाने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री खुलेआम भ्रष्चारियों के पक्ष में खड़े हो जा रहे. भ्रष्टाचार के पैसे पकड़े जाने पर सत्ताधारी उनके समर्थन में सड़कों पर उतरकर समर्थन कर रहे.
उन्होंने कहा कि राज्य के वर्तमान हालात पर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से विस्तृत चर्चा हुई है. चर्चा में यह बताया है कि कैसे राज्य में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो रही, कैसे विकास कार्य ठप्प हैं, कैसे केंद्रीय योजनाओं को लटकाया, भटकाया जा रहा और नल जल योजना की प्रगति नगण्य है. उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा रूपी राम सेना की मजबूती जरूरी है. भाजपा माटी की पार्टी है. झारखंड के विकास की भाजपा को चिंता है. उन्होंने प्रवीण सिंह और ताला मरांडी आदि का पार्टी में स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सब से सम्मान और स्वाभिमान की पार्टी चिंता करेगी. भाजपा परिवार सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करता है.
भाजपा नेता विधायकदल एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन परिवार का अतीत ही लूट से जुड़ा है. ऐसे लोग जबतक सत्ता के शीर्ष पर रहेंगे झारखंड में भ्रष्टाचार ही होगा. इन्हें कोई लाज शर्म नहीं है. मरांडी ने कहा कि आज राज्य में लूट का कॉम्पटीशन चल रहा, चारों तरफ लूट मची है. सत्ताधारी लूट भी रहे और लुटवा भी रहे है. भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले पदाधिकारियों को ही महत्वपूर्ण पद दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आलम यह है कि कही आम आदमी घरद्वार बंद कर बाहर जाए तो सरकार के लोग घर को ही कब्जा कर लेंगे, कागजात भी बना लेंगे. असली मालिक बेदखल हो जाएगा.
भाजपा नेता ने कहा कि इसलिए जनता चुनाव में हुई चूक को लेकर पछता रही है. सरकार को बदलने के लिए छटपटा रही है. उन्होंने कहा कि प्रवीण सिंह और उनके साथियों ने सही समय पर सही निर्णय लिया है. भाजपा आज देश की जरूरत है. एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश, समाज के लिए विचार करती है. वहीं बाकी सभी पार्टियां परिवार के लिए विचार करती हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की मजबूती में सबका सहयोग जरूरी है. बड़ी संख्या में लोगों के जुड़ने से पार्टी और मजबूत होगी.
उन्होंने कहा कि आनेवाले कल में भाजपा ही यहां की जनता के दुःख दर्द को दूर करेगी. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए प्रवीण सिंह ने कहा कि भाजपा नेतृत्व के द्वारा मिले सम्मान और प्यार से अभिभूत हूं. पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं. सिंह ने कहा कि भाजपा ने पहले भी मुझे बहुत सम्मान दिया. मुझे एमएलसी भी बनाया. उन्होंने अपने पुरानी सांगठनिक यात्रा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने लोहरदगा में कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ लोहरदगा से अपनी राजनीतिक यात्रा प्रारंभ की थी.
वहीं राजनीतिक यात्रा में अन्य दलों से भी जुड़ा परंतु भाजपा और अन्य दलों की राजनीति में बुनियादी अंतर है. भाजपा कार्यकर्ताओं से मुझे हमेशा प्यार और सम्मान मिला. जिसके कारण हमेशा ऊर्जा का संचार होता रहा. मैं इस ऊर्जा को भाजपा में रहकर राज्य की बेहतरी के लिए लगाने के लिए संकल्पित हूं. सदस्यता ग्रहण करने वालों में जदयू के संजय सहाय, जीवेश सोलंकी, शमीम अंसारी, मोहम्मद सनाउल्लाह अंसारी, राणा मनोज सिंह, रमेश सिंह, तारकेश्वर आजाद, आजसू के अनूप शाहदेव, लंकेश राय, सुबोधकांत, लंकेश सिंह, अखिलेश पांडेय, क्रांति प्रताप सिंह, प्रवीण उरांव, पप्पू पटेल, सुबोध सिंह, राजेश तिवारी, संजीव सिंह, सुबोध कुमार और राजेश साहू सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट