PATNA : बिहार के विभिन्न जिलों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है लेकिन, इस बीच बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. किसी ना किसी मुद्दे को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है और विपक्षी पार्टी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर बनी हुई है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर ले लिया है. दरअसल, विजय सिन्हा का बड़ा बयान अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर आया है.
उन्होंने कहा कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का पकड़ ढीली पड़ गई है. राज्य में इतनी बड़ी घटना घट गई, पूरे टीवी चैनल और अखबार के जरिये लाठीचार्ज की घटना को दिखाया जा रहा है, लेकिन इसकी सूचना मुख्यमंत्री को अब तक नहीं है, इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है. बिहार जल रहा है, हमारे बच्चों ने शांतिपूर्ण जुलूस निकाला था लेकिन उनके ऊपर लाठीचार्ज किया गया और मुख्यमंत्री को कुछ पता ही नहीं। हद हो गई है !
बता दें कि, इस दौरान विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार को खूब खरी-खोटी सुनाई. पिछले दिनों BSSC के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन उग्र हो जाने के कारण पटना में पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वहीं, जब इस बारे में CM नीतीश कुमार से सवाल किया गया तब उनका कहना था कि, इस मामले में उनको कुछ पता नहीं है. सीएम ने कहां-कहां लाठीचार्ज हुआ है, उसे लेकर सवाल किया. जिसके बाद विपक्षी पार्टियों का आक्रोश फूट पड़ा और करारा हमला बोला है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट