PATNA : राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, बिहार में अराजकता का माहौल है। विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। गुंडा और माफिया का राज कायम हो गया है। ऐसे में केंद्र सरकार का हस्तक्षेप करना जरूरी हो गया है।
आपको बता दें कि ,राज्यपाल से मुलाकात कर बाहर निकले बीजेपी के तमाम विधायक नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह ने सीधे तौर पर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। साथ ही उनका कहना है कि ,कहां की गुंडो की जमात यहां बैठी है और हमने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि , गुंडाराज स्थापित होने से पहले आप हस्तक्षेप करें और राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट