PATNA : बिहार में जाति जनगणना का दूसरा चरण चल रहा है। ऐसे में आपको बता दें कि शिक्षकों को भी इसमें ड्यूटी दी गई है। उसको लेकर विजय सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है। वहीं विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था को बदहाल करने वाले सुशासन बाबू आप जातीय जनगणना में शिक्षकों को लगाकर नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय बना रहे हैं।आपका यह कृत्य माफी लायक नहीं।
बता दें पिछले दिनों जब जाति जनगणना की शुरुआत हुई थी तो नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल करते हुए कहा कि नीतीश जी बता दें कि आजादी के 75 साल के इतिहास में अब तक जाति के आधार पर गणना क्यों नहीं हुई? केंद्र ने कई गरीबों के लिए दर्जनों योजना शुरू की। केंद्र जाति मुक्त समाज और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना चाहती थी।
इतना ही नहीं उनका साफतौर पर कहना है कि , क्षेत्रीय पार्टियां केवल अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहती है. अपना उल्लू सीधा करना चाहती हैं. जातीय जनगणना कराना चाहते हैं तो जरूर कराएं, लेकिन 500 करोड़ का गरीबों को क्या लाभ मिलेगा? हालांकि जाति जनगणना का पहला फेज पूरा हो चूका है ,और दूसरा फेज 15 मई तक पूरा कर ली जाए ऐसा पटना के डीएम ने बताया है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट