PATNA : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर कटाक्ष कर पूछा है कि,मुख्यमंत्री जी औरंगाबाद को कब आबाद कीजिएगा।इसके साथ समाधान यात्रा पर तंज कसते हुए विजय सिन्हा बोले , माननीय मुख्यमंत्री जी रोहतास के किसानों की कमर तोड़ औरंगाबाद में पिकनिक मनाने आ रहे हैं.
आपको बता दें नेता विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर बोले ,नीतीश जी अपनी विदाई यात्रा का पहले सरकारी धन का इस तरह दुरुपयोग करना,आपको शोभा नहीं देता है। औरंगाबाद में किए हुए वादों का क्या हुआ ? जमीन के मुआवजा के लिए अभी भी किसान से आकर मिले। उनका समाधान कब होगा यह आपको बताना चाहिए नीति आयोग द्वारा पिछले बजट सत्र में औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज हेतु भूमि प्रस्ताव की मांग की गई थी। वह आपकी उदासीनता का ही नतीजा है की औरंगाबाद मेडिकल कॉलेज से अभी तक वंचित है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट