CHHAPRA: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंदियों पर हैं। प्रदेश में मानो अपराधियों के अंदर से पुलिस का खौफ ही खत्म हो गया हो। अपराधी आए दिन बिहार पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपराधिक कांडों को अंजाम दिए जा रहे हैं। ताजा मामला छपरा से निकल कर सामने आ रहा है, जहां बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना सोमवार रात की है, जब वो देर रात घर के बाहर सो रहे थे। हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक सहजीतपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी मनोज ठाकुर हैं।
बता दें कि मृतक मनोज ठाकुर भाजपा के बनियापुर मंडल अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। अपराधियों ने सिर और पेट में एक-एक गोली मारी है। सिर में गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उनका शव छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि मनोज ठाकुर सोमवार की देर रात घर से 50 मीटर दूरी पर नहर किनारे खेत में सोए हुए थे। तभी दो बाइक पर सवार अपराधी पहुंचे और गोली मार दिया। गोली लगने के साथ ही हल्ला मचाए जाने पर घर से जब परिजन मनोज ठाकुर के पास पहुंचे तो वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे थे और कराह रहे थे।
आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। परिजन भी कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं।
घटना को लेकर सहजीतपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। स्थानीय लोगों की निशानदेही पर जांच करते हुए संदेहास्पद लोगों की गिरफतारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।