PATNA :बीजेपी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के द्वाराअटल सभागार में प्रेस वार्ता रखी गई। जिसमें संजय जायसवाल कहा कि , केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद देता हूं। उन्होंने मुझे साढ़े 3 वर्षों तक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम करने का मौका दिया।साथ ही बिहार के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं।
वहीं दूसरी ओर 27 मार्च को सुबह 10 बजे सम्राट चौधरी का आगमन होगा। बता दें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सुबह 11 बजे से अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन होगा। और एयरपोर्ट से कार्यालय तक जुलूस निकाला जाएगा।बिहार में बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि ,बिजली बिल बढ़ाया गया,रोजगार के मुद्दे पर कोई काम नहीं हो रहा,शिक्षकों की बहाली नहीं हो सकी है।
बिहार सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है ,काम कुछ नहीं हो रहा है। साथ ही शराब से मौत मामले पर कहा कि ,पुलिस शराब से लाखों रुपए वसूलती है। लेकिन शराब से मौत को छुपाया जा रहा है। पूरे मामले पर लीपापोती की गई है। वहीं डॉक्टर संजय के लापता मामले पर संजय जायसवाल बोले डॉक्टर संजय की भी अबतक बरामदगी नहीं हुई है। नीतीश कुमार अब क्राइम और करप्शन से पूरी तरह समझौता कर लिए हैं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट