PATNA : विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ,सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर है लेकिन छपरा में जातीय संघर्ष हो रहा है। इसके साथ ही छपरा में कर्फ्यू जैसी स्थिति है.इस सरकार में लालू जी का एजेंडा लागू किया जा रहा है.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी बोले ,सीएम नीतीश कुमार आजकल हेलीकाप्टर और प्लेन से घूमने वाले सीएम है. जिनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है.पटना ही नहीं बल्कि कई जिलो में लगातार हत्या हो रही है,जतना परेशान और मुख्यमंत्री पूरी तरह से चुपी साधे हुए है। सीएम नीतीश कुमार की बात डिप्टी सीएम नकारते है और मंत्रिमंडल विस्तार में नीतीश की के बात को डिप्टी सीएम नकारते है.
वहीं विकास वैभव मामले में कहा कि,अफ़सरशाही पूरी तरह से हावी है , बिहार में अफ़सर ही अब शासन चला रहे हैं.इतना ही नहीं लालू यादव की जंगलराज तो बताते हुए बोले की इस सरकार में लालू जी का एजेंडा लागू किया जा रहा। लालू यादव सिंगापुर से ही बिहार से सता चला रहे है.अब वे शर्कस के शेर की तरह अब नीतीश जी भी बूढ़े हो गये है, अब उनको कुटिया में भेजने का काम बिहार की जनता करेगी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट