PATNA :विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति तो ऐसी हो गई है कि न तो वह प्रधानमंत्री बनने की रेस में शामिल हो सके और न ही अब उनके बिहार में ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री बने रहने की स्थिति है।साथ ही न कहीं जा सकते है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि ,इस बार महागठबंधन की सभी पार्टियां एक दूसरे को ही खत्म करेगी। एक तरफ 2025 में नेतृत्व को लेकर ललन सिंह अलग बयान दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री कौन होगा, इस पर बाद में फैसला होगा।इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ,अब देखना होगा सीएम अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए और कितनों को ठगने का काम करेंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट