PATNA : बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने फिर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। बता दें सम्राट चौधरी ने अखिलेश यादव और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के सवाल पर कहा कि देश में प्रधानमंत्री के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ रहा है। और पूरा देश संगठित है।
इसके साथ ही बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मुगलों का तुष्टीकरण नहीं होगा। और जो अल्पसंख्यक के नाम पर जो आरक्षण ले रहे हैं ,वह भी नहीं होगा। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमलोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिस तरह कर्नाटक में अल्पसंख्यक के आरक्षण को समाप्त किया गया। उसी तरह बिहार में भी किस धर्म के लोगो को धर्म के आधार पर किसी को भी आरक्षण नहीं मिलेगा। इसलिए भारत में लोकतंत्र की रक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़कर कोई नहीं कर सकता है।
बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश बाबू से आग्रह है कि बिहार में बहुत काम है शराब माफिया घूम रहा है और आपकी सरकार आराम से सो रही है। बालू माफिया से आपके अधिकारी मर खा रहे है। और आप जेट प्लेन से दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के यहां बिचौलिया का काम करने गए है।
आगे अपने बयान में सम्राट चौधरी ने कहा कि दूल्हा कौन है प्रधानमंत्री का, दूल्हा है ही नहीं और बराती और सहवाला बनने के लिए बिचौलिया बनने के लिए इतना तत्पर क्यों इसलिए नीतीश बाबू बिहार के कष्ट को समझिए। 18 साल में मेमोरी लॉस मुख्यमंत्री मिल गया। साथ ही बोले कि पिछली बार दूल्हा बने थे। तो 2 सीट मिली थी इस बार खाता खुलेगा कि नहीं खुलेगा यह जानना चाहते हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट