द एचडी न्यूज डेस्क : भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह ने ट्विटर के माध्यम से बीजेपी नेता राकेश सिंह के साथ हुई घटना को निंदा किया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल जी, आप लोगों से आग्रह करता हूं कि इस घटना को सज्ञान में लें और उचित कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें.

आपको बता दें कि सुजीत कुमार भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन के साथ उनके टीम में हैं. उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य हूं. सुजीत कुमार ने कहा कि जब भी कोई समस्या, आपदा आता है तो हर मुश्किल परिस्थिति में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता लोगों को राहत पहुंचाने में लगा रहता है. पुलिस लाठी भांजने में लगी हुई है. पुलिस वालों से अधिक त्याग करता है भाजपा का कार्यकर्ता जो, कोई वेतन नहीं, पूरा समय पार्टी को और जनता के लिए निस्वार्थ काम करना.


दरअसल, बिहार बीजेपी के नेता और प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिंह अपने घर से राशन लेने निकले थे लेकिन पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी. यह पूरी घटना थोड़ी देर पहले आर ब्लॉक के पास घटी है. देश में लॉकडाउन फेज वन का अंतिम चरण चल रहा है लिहाजा बीजेपी नेता के घर में भी राशन का सामान कम हो गया था. राकेश सिंह घर का सामान लेने निकले थे लेकिन कोतवाली थाने के एक दरोगा ने उनकी पिटाई कर दी. राकेश सिंह पुलिस के सामने यह बताते रहे कि वह लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और केवल जरूरी सामान लेने के लिए घर से निकले हैं बावजूद इसके उनकी पिटाई की गई.

आपको बता दें कि बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी राकेश सिंह के घर में आटा खत्म था लिहाजा वह दुकान से इसे लेने निकले थे लेकिन पुलिस ने इसी बीच उनकी पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई से राकेश सिंह के हाथ में चोट आई है पुलिस ने उनके ऊपर जो डंडा चलाया उसके निशान राकेश सिंह के शरीर पर देखे जा सकते हैं.
