दरभंगा: भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव ठाकुर ने शनिवार को केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान की शुरुआत गौड़ा बौराम विधानसभा क्षेत्र के कुमैई पंचायत के भदौन गांव से हुई। इस दौरान राजीव ठाकुर ने स्थानीय लोगों के घर जाकर केंद्र की मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया। वहीं भदौन-कुमैई, आसी और नारी पंचायत में घर घर जाकर लोगों से मुलाकात कर मास्क का वितरण कर कोरोना से बचाव की अपील भी की।
जनसंपर्क अभियान के दौरान इलाके की समस्याओं से भी अवगत हुए और लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस दिशा में पहल करेंगे। बतादें कि जनता के नाम पीएम मोदी के संदेश पत्र में धारा 370 की खात्में, नागरिकता संशोधन कानून, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक, करतारपुर गलियारा, आत्मनिर्भर भारत, कोविड 19 वायरस महामारी से निपटने के भारत के तौर तरीके सहित कई ऐतिहासिक निर्णयों का वर्णन किया गया है जिसको लेकर आज भाजपा नेता राजीव ठाकुर ने जनसंपर्क अभियान चलाया और आम लोगों को केंद्र की मोदी सरकार 2.0 के उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान भाजयुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चंदन झा , बिट्टू झा, शुभम कुमार मिश्रा, केशव झा, अमन झा, अशोक साहू, नीतीश दिवाकर उपस्थित थे.