PATNA : आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बीजेपी पूरी तरह से बौखलाया है। ऐसे में आज नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ,आनंद मोहन के आड़ में सभी गुंडा लोगो को छोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं सीएम खुद बिहार को गुंडाराज में तब्दील कर रहे हैं। आनंद मोहन के आड़ में 2 दर्जन से अधिक अपराधियो को छोड़ने की योजना थी,जो गुंडा है
आगे विजय सिन्हा ने अपने बयान को जारी रखते हुए कहा कि गुंडो के दहसत से बिहार में गुंडा राज को बढ़ावा दिया था। अगर आनंद मोहन को गलती महसूस हुआ तो आपको माफी मांग लेनी चाहिए और मैं ही उस समय अध्यक्ष था जब आनंद मोहन जी के बेटे चेतन आनंद ने मुद्दा उठाया। साथ हीविजय सिन्हा ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि , लालू प्रसाद यादव ने कई जात से गुंडा पैदा किया था जो अपने ही जात के लोगो को विधवा बनाता था।
बता दें आईएएस एसोसिएशन द्वारा नीतीश कुमार के फैसले पर पुनर्विचार किए जाने की बात पर विजय सिन्हा ने कहा की कानून सभी के लिए बराबर है। इतना ही तेजस्वी यादव पर पूछे गए सवालों पर विजय सिन्हा ने कहा कि पहले परिवार को बचा ले जो अपराध की अचूक संपति कमाए हैं उस दिन बिहार की जनता खदेड़ देगी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट