राजधानी पटना के दानापुर में सरकार व प्रशासन की नाक के नीचे बाइक सवार अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता व पैक्स अध्यक्ष कविंद यादव की उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक दानापुर की बीजेपी विधायक आशा सिन्हा के रिश्तेदार भी थे। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना का कारण अभी तक ज्ञज्ञत नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला में बाइक सवार अपराधियों ने कविंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना तब हुई, जब वे घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान तीन अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ पांच गोलियां मार दीं। स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।