पलामू प्रमंडल के लातेहार जिले में इन दिनों सुरक्षा व्यवस्था गड़बड़ा गयी है. यही कारण है कि इस इलाके से लगातार कैदी और आरोपी फरार हो रहे हैं. लातेहार मंडलकारा से दो कैदियों के फरार हो जाने की घटना के अभी कुछ ही घंटे बीते थे कि आज भाजपा नेता जयवर्धन सिंह का हत्यारा कोविड सेंटर से फरार हो गया. आरोपी के फरार होने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
भाजपा नेता जयवर्धन सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर पूछताछ के लिये लायी थी. पूछताछ के बाद उसे जब वापस जेल भेजा जाने लगा था तो उसके सैंपल की जांच करायी गयी, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया था और उसे शनिवार को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया. इसी बीच सोमवार को पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया. आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही आस-पास के पूरे इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी गयी है.