द एचडी न्यूज डेस्क : केंद्र से लेकर राज्य तक कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दे रही हैं. ताजा मामला पटनासिटी से आया है. जहां बीजेपी नेता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है.
कोरोना महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी जोरों पर है. सभी पार्टियों के नेता अपने कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लोगों से मिलने की सलाह दे रही है. लेकिन BJP के नेताओं को कोरोना संक्रमण का डर नही है और BJP नेता सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर जनसभा लगाने में जुटे है.
मामला फतुहां के दरियापुर इलाके की है. जहां BJP अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह चंद्रवंशी पार्टी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. बीजेपी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की उपलब्धियों का पत्र जनता के बीच बांटने पहुंचे परन्तु सैकड़ों लोगों के बीच मंच साझा करते हुए जनसभा किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ी. सभा के बाद नेता जी अपने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर मोदी पत्रक बांटे.