PATNA: युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सुशील मोदी झूठ की मशीन है।
एक ही बात को अलग-अलग तरीके से प्रेस-वार्ता कर अखबारों में बने रहने के लिए तथ्यहीन अनर्गल बयानबाजी करते रहते है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी में थोड़ी सी भी नैतिकता है तो नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल आरोपित मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग करें। सुशील मोदी झूठे आरोप के सहारे अपनी राजनीति जिंदा रखे हुए हैं।
अरूण यादव ने कहा कि बिहार में जब से महागठबंधन की नई सरकार बनी है तब से भाजपा नेता घबराए हुए है। भाजपा अपनी खिसकती जमीन को बचाने के लिए झूठी बयानबाजी कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं।
लेकिन जनता मूर्ख नही है जनता सब समझ चुकी है। जनता आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखयेगी और केंद्र की सत्ता से बाहर उखाड़ फेंकेगी।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट