द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के कटिहार से बड़ी खबर आ रही है. जहां बीजेपी नेता तापस सिन्हा की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है. बीजेपी नेता का शव बाइक के शो रूम में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. बीजेपी नेता तापस सिन्हा पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी के निजी सचिव थे. घटना कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र की है.
बताया जा रहा है कि ग्वालटोली में तापस सिन्हा का बाइक शो रूम है. वहीं पर उनका शव फांसी के फंसे से लटका था. घटना की सूचना तत्काल तापस की पत्नी को फोन पर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता की पत्नी रिंकू नाथ और अन्य परिजन बाइक शोरूम पहुंचे. वहां पर रिंकू ने देखा कि शोरूम का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर पति फंदे से लटके हुए थे. पत्नी परिजनों के साथ शो रूम में पहुंची और फांसी के फंदे से उतारा. उनकी सांसे चल रही थी. तापस को आनन- फानन में अपनी पति को फंदे से उतार और बारसोई अनुमंडल अस्पताल ले गईं. वहां पर चिकित्सक ने उनको देखने के साथ ही मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर बारसोई थानाध्यक्ष विश्वजीत सिंह दलबल के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही भाजपा नेता की मौत के कारणों पर से पर्दा उठ पायेगा. इधर, इस हादसे की सूचना से जिला भाजपा नेताओं में शोक है. बारसोई थानाध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी का फर्द बयान लिया जा रहा है. फर्द बयान प्राप्त होने व पोस्टमार्टम कराने के बाद ही कहा जा सकता है कि भाजपा नेता की मौत का कारण क्या है.