PATNA: भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित “सेवा पखवाड़ा” के तहत पटना के एम्स और आरएमआरआई अस्पताल में मरीजों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया तथा उनके स्वास्थ्य लाभ हेतु फल वितरित किया। सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ तथा दीर्घायु जीवन की कामना की।
भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है। उनकी दूरदर्शिता व नेतृत्व में नया भारत एक विश्वशक्ति बनकर उभरा है।
गरीब कल्याण, सुशासन, विकास, राष्ट्रसुरक्षा व ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय से उन्होंने माँ भारती को पुन: सर्वोच्च स्थान पर आसीन करने के अपने संकल्प को धरातल पर चरितार्थ किया है। यह निर्णायक नेतृत्व और उस नेतृत्व में जनता के अटूट विश्वास के कारण ही सम्भव हो पाया है।
इस दौरान विवेक ठाकुर के साथ पटना एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सी.एम. सिंह, कार्डियक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार, आरएमआरआई निदेशक डॉ. कृष्णा पाण्डेय, अन्य चिकित्सक, शोधकर्ता, व स्वास्थ्यकर्मी तथा पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट