द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सियासी सरगर्मियां अब चरम पर हैं. सभी पार्टियां दनादन चुनावी रैली कर रही हैं. वहीं रैली के दौरान नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहला चरण 28 अक्टूबर को होना है. पटना में आज बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, सांसद मनोज तिवारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी डॉ. संजय मयूख की मौजूदगी में मोदी ‘लहर सॉन्ग’ और ई-कमल वेबसाइट लांच किया गया.
भाजपा ने आज पटना में ई-कमल न्यूज लेटर और प्रचार वीडियो जारी किया. न्यूज लेटर में पार्टी के सभी बड़े चेहरों को शामिल किया गया है. प्रचार वीडियो में पार्टी नेता और अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ‘मोदी जी की लहर है’ गाने पर प्रस्तुति देते नज़र आ रहे हैं.

भाजपा ने तेजस्वी को बताया मुखौटा
भाजपा ने नेता भूपेंद्र यादव ने महागठबंधन पर हमला बोला है. तेजस्वी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब तो साफ होने लगा है. राजद पर उग्र वामपंथी दल ‘माले’ का कब्जा हो चुका है. तेजस्वी की भूमिका तो ‘मुखौटे’ की हो गई है.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट