द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम के अंतर्गत बीजेपी के नेताओं ने पटना के खाजपुरा शिव मंदिर पर स्वच्छता और लोक जागरण अभियान चलाया. बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी और उनके साथ कई अन्य भाजपा नेताओं ने खाजपुरा शिव मंदिर के आसपास साफ-सफाई की और लोगों से यह आवाहन किया.
पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा 13 दिसंबर को दिव्य काशी भव्य काशी योजना का उद्घाटन किया जाएगा. इस अवसर पर देशभर के शिवालयों में इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा. पटना के खाजपुरा शिव मंदिर में भी लोग इस कार्यक्रम को देख सकें इसकी व्यवस्था की जाएगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट