पटना ब्यूरो
पटना: डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्विट कर बताया कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से उत्पन्न संकट के समय भाजपा-जदयू के सभी विधायकों ने अपना एक-एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। राजद और कांग्रेस के विधायकों ने राहत कोष में एक पैसा भी नहीं दिया, बल्कि विधायक निधि से 50 लाख रुपये देने का विरोध कर अपनी संवेदनहीनता उजागर की।
उन्होंने यह भी लिखा है कि कोसी में 2008 की बाढ़ के समय रेलवे कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन देकर 38.6 करोड़ जुटाये थे। तत्कालीन रेल मंत्री के नाते यह राशि बिहार के आपदा कोष में दी। राजद नेता बताएं कि कोरोना संक्रमण में मुख्यमंत्री राहत कोष में कितनी मदद की?जो लोग 2017 में सीमांचल की बाढ़ के समय गांधी मैदान में रैली कर रहे थे और 2019 की बाढ़ के समय गायब रहे, वे कोरोना संकट के समय भी बिहार से बाहर रह कर बयानबाजी कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने जम्मू कश्मीर के शहीदों को नमन करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए राष्ट्रीय रायफल्स के दो अधिकारियों सहित जिन पांच जवानों ने जीवन बलिदान किया, उसे देश कभी नहीं भूलेगा। उन्हें शत-शत नमन! ईश्वर इन वीरों के परिवार को दुख पर विजय पाने की शक्ति प्रदान करें।