गोपालगंज: जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में एक के बाद एक सात जगह सारण बांध टूटने और बाढ़ के प्रलयंकारी रूप लेने के बाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के सब्र का बांध टूट गया. उन्होंने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जल संसाधन मंत्री संजय झा को मौजूदा स्थिति का जिम्मेदार बताया है. बांधों के टूटने का ठीकरा जल संसाधन विभाग पर फोड़ते हुए उन्होंने कहा कि इस स्थिति का जिम्मेदार जल संसाधन विभाग के अधिकारी हैं.
उन्होंने कहा, “गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में एक के बाद एक 7 जगह सारण बांध का टूटना दुर्भाग्यपूर्ण है. बांधों के मजबूती की जिम्मेदारी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की थी. लेकिन इस ओर भारी लापरवाही की गई है, नतीजतन इतनी बड़ी आबादी को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.”