PATNA – बिहार में राजीति में भूचाल आ गया है। आपको बता दे आज बजे से 11 बजे एक अणे मार्ग स्थित आवास पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार बैठक करेंगे। पहले मुख्यमंत्री सांसदों के साथ बैठक करेंगे फिर मुख्यमंत्री विधायकों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक ही तय करेगा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से पलटी मारेंगे या नहीं। JDU-BJP गठबंधन में दरार के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मंगलवार की शाम फोन पर बात की। सूत्र बता रहे हैं कि दोनों के बीच टेलीफोन पर 6-7 मिनट बात हुई है। इधर, बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल और महामंत्री संजीव चौरसिया समेत तमाम बड़े नेता सोमवार की रात डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद के घर पर जुटे।
इस बैठक पर नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन राज्य की मौजूदा सियासत के लिहाज से इस बैठक को अहम माना जा रहा है। इधर, जदयू और राजद ने मंगलवार सुबह 11 बजे अपने-अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई है। सोमवार को नीतीश ने सोनिया गांधी से भी टेलीफोन पर बात की। वही JDU से मंत्री ललन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर कहा था की नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रची जा रही थी। यह भी कहा की चिराग मॉडल 2 तैयार किया जा रहा था। वहीं उन्होंने या भी कहा की पिक्चर अभी बाकी है।