पटना: राजधानी पटना में 12 जून होने वाली विपक्षी एकता की बैठक को लेकर अब सिसायत गरमाने लगी है। भाजपा ने घोषणा किया है कि वह 12 जून को विपक्षी एकता की बैठक के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी। जिसको लेकर जदयू कोटे के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से फेल हो चुकी है और वह विपक्षी एकता से डरी हुई है। मदन सहनी ने इसे भारतीय जनता पार्टी की बेचैनी करार दिया है।
मदन सहनी ने कहा कि देश की मोदी सरकार 9 साल बेमिसाल बना रही है, लेकिन वह बताएं क्या देश में बेरोजगारी, महंगाई कम हुई या भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा? देश की जनता को किए गए वादे मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया। 9 साल बेमिसाल नहीं बल्कि बकवास 9 साल बीते है। वहीं विपक्षी एकता बैठक पर बीजेपी की धरना प्रदर्शन को मंत्री ने बेचैनी करार दिया है। उन्होंने कहा कि अब तक विपक्षी एकजुटता की मुहिम काफी सफल रही है। 12 जून को देश के प्रमुख विपक्षी दल बैठक में आने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक 18 से 20 दल बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता की मुहिम चलाई है। उसकी बड़ी सफलता मिलने वाली है और इसका क्या संदेश जाएगा इसी से बीजेपी घबराई हुई है।
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर कहा कि जब नरेंद्र मोदी विदेश जाते हैं तो क्या देश का मान सम्मान बढ़ जाता है। अगर देश की हकीकत को सही बताना अपमान करना है तो प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी क्या किया करते थे? पीएम मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ कई वादे किए थे। लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी। बस कुछ पूंजीपतियों को मदद कर रहे हैं। इसके अलावा कोई काम कर नहीं रहे हैं। इसलिए 12 जून की जो बैठक होने वाली है उसके बाद बीजेपी चार रैली करने वाली है। जिसमें प्रधानमंत्री के आने की भी चर्चा है। मदन सहनी ने कहा कि बीजेपी चाहे तो 4 रैली करे या 40, कुछ नहीं होने वाला। मंत्री ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी फिर लौटने वाली नहीं है।