द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना जैसी महामारी के बीच बिहार में इसी साल चुनाव भी होने हैं. लिहाजा सभी पार्टियों के उपर राजनीतिक रंग दिखने लगा है. बीजेपी के राष्ट्रीय इकाई से लेकर प्रदेश इकाई तक चुनावी मूड में आ गए हैं. बीजेपी एमएलसी राजन कुमार सिंह ने इसी बातों पर जोड़ देते हुए कहा कि राज्य में चुनाव नियमित समय पर होगा. डिजिटल माध्यम से चुनाव के कई फायदे भी होंगे और लोगों का आपार समर्थन भी मिलेगा.
राजन कुमार सिंह ने बताया इस कोरोना जैसी महामारी में जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार की जनता की सेवा किया है. उसका पूरा समर्थन NDA को मिलेगा. बता दें इससे पहले सुशील मोदी ने और जेपी नड्डा ने भी डिजिटल माद्यम से चुनाव कराए जाने की बात कही थी. जिसके बीजेपी इस मामले पर शक्रिय होते हुए दिखाई दे रही है.
अंशु झा की रिपोर्ट