रांची : भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने खेल के क्षेत्र में जहां एक ओर पिछली सरकार के उपलब्धियों को गिनाया. वहीं वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में खेल विभाग की नाकामियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि ट्विटर और पोस्टर की सरकार ने मोरहाबादी में टेंट लगाकर एक वर्ष के कार्यकाल का जश्न मनाया.
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए मौजूदा सरकार एक कदम भी चलने को तैयार नहीं है. हेमंत सरकार खिलाड़ियों के प्रति उदासीन है. वहीं खेल नीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खेल नीति को कैबिनेट से पास न करना झारखंड के खिलाड़ियों के साथ छलावा है. हेमंत सरकार झारखंड के खिलाड़ियों को अपमान करने का काम कर रही है. आने वाले वक्त में जनता इन्हें जवाब जरूर देगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट