शेखपुरा भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा भूमिहार समाज और विशेषकर महिलाओं को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी को ब्रह्मजन चेतना मंच ने गंभीरता से लिया है। ब्रह्मजन चेतना मंच के राष्ट्रीय महासचिव बालमुकुंद शर्मा ने कहा है कि भाजपा में ऐसे नेताओं के लिए जगह कैसे है यह बात समझ से परे है। बालमुकुंद शर्मा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर आरोपी संस्कारहीन और बदजुबान भाजपा जिलाध्यक्ष शेखपुरा के खिलाफ अविलम्ब कार्रवाई की मांग की है।
ब्रहजन चेतना मंच की तरफ से लिखी ई चिठ्ठी में कड़े लहजे में कहा गया है कि भाजपा के शेखपुरा से जिलाध्यक्ष दोरो बिंद के द्वारा के भूमिहार जाती को लेकर जो टिप्पणी की गई है वह न केवल शर्मनाक है बल्कि समाज को तोड़ने वाला भी है। ऑडियो में महिला को लेकर की गई गंदी टिप्पणी पर भी मंच ने सवाल उठाया है कि इतने बड़े पार्टी के एक नेता की मानसिकता इतनी ओछी कैसे हो सकती है।

चिट्ठी में कहा गया है कि देश इस वक्त कोरोना के भीषण संकट से जूझ रहा है। इस आपात काल मे भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने जितने भी काम किए हैं वह सराहनीय हैं लेकिन इन सबों के बीच विकृत मानसिकता रखने वाले ऐसे लोग समाज में पार्टी की इमेज को खराब कर रहे हैं। चिट्ठी में इस बात का भी जिक्र है कि जिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्षता का सौभाग्य आपको वर्तमान में प्राप्त है उसे सींचने में ब्रह्मजन कुल से आनेवाले कैलाशपति मिश्र का अविस्मरणीय योगदान रहा है। उन्होंने कभी जाती पाती धर्म सम्प्रदाय का ख्याल नहीं रखा उनके लिये पार्टी का काम ही पूजा था।
ब्रहजन चेतना मंच ने आग्रह करते हुए कहा कि ऑडिओ क्लिप सार्वजनिक होने के बाद पूरा मामला साफ समझ आ रहा है, ऐसे में आरोपी के खिलाफ पार्टी को तुरंत कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।