PATNA – बिहार में भाजपा को बड़ा झटका नीतीश सरकार के द्वारा मिला। झटका खाने के बाद भाजपा मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है। दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें जेपी नड्डा ,अमित शाह एवं तमाम बिहार के बीजेपी नेता शामिल हुए। इस बैठक में बीजेपी ने फैसला लिया है की अब बिहार में बीजेपी एकला चलो निति पर काम करेगी। बिहार की 40 में से 35 लोकसभा सीट पर बीजेपी अकेले लड़ेगी। इसके लिए भाजपा 2014 की तरह NDA गठबंधन में छोटी-छोटी पार्टियों को भी जोड़ने की कोशिश करेगी।
पिछले 9 अगस्त को बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार की पार्टी JDU के बीच गठबंधन टूट गया था, जिसके बाद नई रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में मंगलवार को बैठक हुई थी। बैठक में बिहार भाजपा के सभी बड़े नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे।
बताया जा रहा है की बिहार में भाजपा ‘पोल खोल नीतीश कुमार’ अभियान चलाएगी। शाह और नड्डा रैली भी करेंगे। इसमें बढ़ते अपराध के मुद्दे को विशेषकर जोर-शोर से उठाया जाएगा। भाजपा टूटी हुई लोजपा को फिर से जोड़ने पर काम करेगी। चाचा पशुपति पारस और भतीजा चिराग पासवान को फिर से एक छत के नीचे लाने की कोशिश की जाएगी। भाजपा संगठन और सदन में नए चेहरे को लाने की तैयारी में है, जिससे नीतीश कुमार से सीधी लड़ाई लड़ी जाए। पार्टी अपरकास्ट पर विशेष फोकस केरगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट