जामताड़ा के झारखंड मुक्ति मोर्चा वरिष्ठ नेता सह मुखिया मनोरथ मरांडी के रिश्तेदार सुशील मरांडी का पेड़ से गिरने के कारण कमर सहित रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गया।गंभीर अवस्था के बीच आनन फानन में रांची रिम्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। सूचना मिलते ही विधायक जी रिम्स हॉस्पिटल पहुँचे और समुचित इलाज की व्यवस्था कराई।
मौके पर विधायक ने कहां कि राज में 18 साल तक भाजपा ने राज किया परंतु एक भी नए एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण नहीं कराया। इन लोगों की नजर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कभी नही रहा। पूर्व के स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग पर ध्यान ना दे कर अपने निजी स्वार्थ को साधा और खुद का यूनिवर्सिटी खोल डाला। इन लोगों ने राज की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया कारणवश आज हालत बद से बदतर हो चूँकि है और मरीजों की संख्या के अनुपात रिम्स में पर्याप्त बेड भी उपलब्ध नहीं है। भाजपा की सरकार ने दोनों हाथों से सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया। इनकी नजर झारखंड के खनिज संपदा पर टिकी रही। स्वास्थ्य विभाग ही नहीं बल्कि हर विभाग का बंटाधार कर रखा था। सिर्फ बड़े-बड़े टेंडर के माध्यम से करोड़ों रुपया का बंदरबांट किया। 22 करोड़ की लागत से हाई कोर्ट विधानसभा सहित अन्य बिल्डिंग का निर्माण कराया जिसकी जरूरत राज को नहीं थी। राज को जरूरत थी बड़े बड़े अस्पताल की,कॉलेज की, परंतु इस और इनका ध्यान कभी नहीं आया। आखिरकार जनता इनके क्रियाकलापों से त्रस्त होकर राज से भाजपा को खदेड़ डाला। अब हेमंत सोरेन की सरकार का गठन हुआ है तो सरकार रात दिन काम कर रहा है और चीजों को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। हमें आशा है कि जल्द ही हम लोग झारखंड को दोबारा पटरी पर लाने का काम करेंगे। हेमंत सरकार स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है और वह आने वाले दिनों में जनता को दिखेगा। पूर्व के विधानसभा सत्र के दौरान मैंने सरकार से अस्पताल की मांग रखी थी परंतु सरकार ने सिर्फ झूठा आश्वासन दिया और उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया परंतु अब हमारी सरकार का गठन हुआ है तो मैं भरोसा दिलाता हूं कि जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा.