PATNA: पटना में विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा नेताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। 13 जुलाई को हुए लाठीचार्ज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा को बड़ा झटका देते हुए मामले की सुनवाई से इनकार कर दिया है।
आपको बता दें कि बिहार में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर पुलिस लाठीचार्ज में हुई कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत की जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार किया है। इसके साथ ही दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी भी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट भी इस मामले में सक्षम है। आप वहां क्यों नहीं जाते।
25 जुलाई को हुई थी पहली सुनवाई
बीजेपी कार्यकर्ता भूपेश नारायण ने इस मामले में 20 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। 25 जुलाई को इस मामले की पहली सुनवाई हुई थी। इस याचिका में पूरे मामले की CBI या SIT से जांच की मांग की गई है। भूपेश नारायण ने इस मामले में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी पक्षकार बनाया है। जबकि मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है।