द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार प्रसार आज से शुरू होने जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. जिसमें 81 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगने की बात सामने आ रही है. दरअसल, यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लिया गया है.
बताया जा रहा है कि जिन नामों पर मुहर लगी है उसे बीजेपी जल्द ही जारी कर देगा. यह बीजेपी की फाइनल सूची है. जिसे प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, शाहनवाज हुसैन, डॉ. संजय जायसवाल, नित्यानंद राय समेत तमाम भाजपा के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में फ़ाइनल किया गया है.

आपको बता दें कि बीजेपी बिहार में 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पहले चरण में 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं दूसरे और तीसरे को लेकर सूची जारी करना अभी बाकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि एक दो दिनों में बीजेपी इसे भी जारी कर ही देगी.