PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव में भले ही अभी एक साल का वक्त बचा हो, लेकिन अभी से सभी राजनीतिक पार्टियां जोड़-तोड़ के समीकरण में जुट चुकी है। एक तरफ जहां विपक्षी एकता की डोर थामे नीतीश कुमार केंद्र से मोदी सरकार को उखाड़ने का मानो कसम खा ली है, वहीं 2024 चुनाव को लेकर बीजेपी बिहार में सुरंगे खोदनी शुरु कर दी है। इस क्रम में बीजेपी की ओर से महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कुछ जगहों पर केंद्रीय नेताओं को भी बुलाया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहारके दौरे पर आ रहे है। वे 29 जून को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी की रैली को संबोधित करेंगे। बीजेपी ने लखीसराय में शाह की बड़ी जनसभा कराने का फैसला लिया है। मुंगेर सीट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सांसद हैं। बीजेपी ने जेडीयू से यह सीट छीनने की पूरी तैयारी कर ली है।
बतातें चले कि बुधवार को बिहार बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं की केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर अहम बैठक हुई। जिसमें इसमें गृह मंत्री अमित शाह का 29 जून को मुंगेर का दौरा कराने का फैसला लिया गया। इस दौरान शाह लखीसराय में पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे। प्रदेश के बीजेपी नेता अब इस कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए हैं। शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। आगामी चुनाव में मुंगेर लोकसभा सी एनडीए और महागठबंधन के लिए अहम रहने वाली है।ये सारी जानकारी बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दी।
पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ महागठबंधन में जाने के बाद बीजेपी ने अपने बलबूते बिहार में चुनावी सफलता हासिल करने की पूरी रणनीति तैयार कर ली। पार्टी ने उन सीटों की भी लिस्ट बनाई, जहां पर 2024 में उसे कड़ी टक्कर मिल सकती है या कमजोर प्रदर्शन रहने की उम्मीद है। इसमें मुंगेर लोकसभा सीट भी शामिल है।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट