द एचडी न्यूज डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला कार्यसमिति की गेट लाइब्रेरी गर्दनीबाग में आज बैठक हुई. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव और दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने किया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. केंद्र एवं बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही है योजनाओं का लाभ किस प्रकार आमलोगों को मिले कार्यकर्ताओं को बताया गया.
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन किसान आंदोलन के नाम पर लोगों को भड़काने का काम कर रही है. वहीं किसान आंदोलन को सुशील मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी किसानों के हित में एक कानून लाए हैं. वैसे बिहार में या कानून पहले से ही लागू है. 14 जनवरी से लेकर 27 फरवरी तक मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा समेत समस्त संघ परिवार धन संग्रहन अभियान चलाएगी. इस माध्यम से सभी गांव तक भाजपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट