PATNA : होली छुट्टी के बाद एक बार फिर से बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। आपको बता दें कि ,बजट सत्र की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा कोटि को में हंगामा किया।साथ ही बिहार में बढ़ते अपराध भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर नेताओं ने हंगामा किया।
वहीं बीजेपी विधायकों का आरोप है कि, जिस तरह से ईडी और सीबीआई उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूछताछ कर रही है। इसके बाद तेजस्वी प्रसाद यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए ,नहीं तो जांच किस से प्रभावित होगा।
साथ बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि ,मुख्यमंत्री को तेजस्वी यादव से इस्तीफा ले लेना चाहिए। तो वहीं बीजेपी विधायक ने कहा कि ,यदि जांच प्रभावित हुई तो केंद्र सरकार बिहार में मिलिट्री फोर्स को भी उतार देगी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट