द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा आज भाजपा सहयोग कार्यक्रम में पहुंचे. वहीं उन्होंने फरियादियों की फरियाद सुनी. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई सवालों के जवाब भी दिए. लोग कई तरीके से बिहार सरकार के क्राइम कंट्रोल पर सवाल उठा रहे है. मंत्री ने कहा कि विपक्ष को इस मामले में बोलने का हक ही नहीं है. क्योंकि उनकी सरकार में जो क्राइम के हालात थे वह किसी से छुपे हुए नहीं है.
वहीं पत्रकार अविनाश झा की हत्या को लेकर मंत्री ने कहा कि हम बुधवार को खुद बेनीपट्टी गए थे और वहां हमने पत्रकार के परिजनों से मुलाकात की है और जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. आलोक रंजन के कहा कि हम डीजीपी संजीव कुमार सिंघल से भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जो भी दोषी हैं, वह पकड़े जाएंगे.
मंत्री से जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि विपक्ष लगातार यह कह रही है कि जब भी आपसे क्राइम पर सवाल पूछा जाता है तो आप पिछले 15 साल को गिनाने लगते हैं. उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है. इस सरकार में क्राइम होता है तो दोषी भी जल्द से जल्द पकड़े जाते हैं और उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाती है. अपराध तो बहुत जगह हो जाता है. लेकिन बिहार में जब अपराध होता है तो दोषी भी पकड़े जाते हैं और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाती है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट