झारखण्ड: इजरायल की जासूसी नेटवर्क पेगासस की तपीश अब संसद के बाहर राज्यों तक आ पंहुचा है. दिल्ली की राजनीती के बाद अब झारखंड तक आ पहुंची है. झारखंड कांग्रेस के अध्य्क्ष रामेश्वर उराव ने कहा कि देश के गृह मंत्री और प्रधानमंत्री कि जॉंच होनी चाहिए और इसकी मोनिट्रिंग सुप्रीम कोर्ट करें. डॉ उरांव ने कहा कि इसी कारण भाजपा ने अपने कुछ मंत्रियो का तबादला किया तो किन्ही को जबरन छुट्टी पर भेजा गया है. साथ ही प्रदेश कांग्रेस 22 जुलाई को राजभवन मार्च भी करेगी और जरुरत पड़ने पर सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन भी करेगी.
तो वहीं इस भजपा विधायक दल के नेता सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पेगासस स्पाइवेयर मामले पर विपक्षी दले सरकार को बदनाम कर रही है. केंद्र सरकार जनता की सेवा में दिन रात लगी हुई है. यही कारण कांग्रेस व अन्य दल लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है.