रांची : राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने महाराष्ट्र में पत्रकार अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा की. उन्होंने कहा देश की आज़ादी के पूर्व और आज़ादी के बाद लोकतंत्र में पत्रकारिता की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब ही होता है काला कारनामा.
उन्होंने कहा आज़ादी के बाद से ही कांग्रेस ने प्रेस को दबाने की कोशिश की. इस देश मे लोकतांत्रिक संस्थाओं को ध्वस्त करने का काम कांग्रेस ने किया. उन्होंने कहा आज लड़ाई कांग्रेस बनाम लोकतंत्र हो गई है. उन्होंने हेमंत सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के संगति के कारण ही हेमंत सोरेन दुमका के पत्रकारों को नोटिस भेजते हैं. अर्णब गोस्वामी की साथ हुई घटना पर उन्होंने कहा यह आपातकाल की याद दिलाती है.
गौरी रानी की रिपोर्ट