द एचडी न्यूज डेस्क : पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज वाणिज्य प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री व विधायक नंद किशोर यादव, पूर्व मंत्री व विधायक प्रेम कुमार, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी सहित कई विधायक और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस बैठक में काफी संख्या में महिला विधायक और कार्यकर्ता मौजूद थीं.
भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण व गरीबों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए किए गए कार्यों लागू की गई. योजनाओं तथा स्पष्ट दूरगामी नीतियों की सराहना करती है. पिछले लगभग छह वर्षों में भाजपा सरकार की स्पष्ट नीति, साफ नियत और निर्णयकारी नेतृत्व का परिणाम है कि हम देश के गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सफल हुए हैं. आज से लगभग छह वर्षों पूर्व जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तब और वर्तमान के बीच परिवर्तन की एक स्पष्ट छाप दिखाई देती है.
भाजपा का यह मानना है कि जब गरीबों का कल्याण होता है तभी पूरे देश के उत्थान का मार्ग प्रशस्त हो सकता है. अगर हमें अपनी झमताओं का संवर्धन करने देश के विकास को नई उंचाई पर पहुंचाना है तो समाज के हर वर्ग की प्रगति के बिना यह हासिल नहीं हो सकता. इसलिए ‘सबका साथ सबका विकास’ के अपने नारे को यथार्थ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर उस व्यक्ति के सशक्तिकरण की चिंता की.
बिहार के विकास के लिए पीएम मोदी कृतसंकल्पित हैं. उन्होंने बिहार के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है और पैकेज की घोषणाएं की हैं. जैसे अक्षरश: जमीन पर उतारा गया है. प्रमुख योजनाओं और पैकेज नीचे उल्लिखित हैं.
गरीब का हक गरीब तक पहुंच रहा
जनधन की पहुंच जन-जन तक
गरीबों को आर्थिक सुरक्षा
आयुष्मान योजना
गरीबों को मिल रही सस्ती और सुलभ चिकित्सा
मिशन इंद्रधनुष
विद्युतीकरण-गांव-गांव से घर-घर तक
उज्जवाला योजना-महिलाओं के जीवन स्तर में परिवर्तन
आवास-बेघरी से मुक्ति का संकल्प
अन्न सुरक्षा योजना
भ्रष्टाचार मुक्त मनरेगा
सड़क निर्माण
संचार व्यवस्था
विमानन क्षेत्र
क्षेत्रीय विकास
संसाधनों की पहचान और उपयोग
भाजपा अकेली ऐसी पार्टी हो जिसने इस कोरोना काल में भी जनता को जनता से जोड़े रखा और जन सेवा के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया. भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ (बिहार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद का उपर्युक्त विषय के लिए फिर से एक बार अभिनंदन करती है और उनका अभिवादन करती है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट