नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में चल रहे मंथन के बीच जहां एक तरफ दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज शाम छह बजे होनी है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगें.
भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक
बिहार में जदयू के साथ लगातार दो दिनों के मंथन के बाद आज होगी भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगें कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर फाइनल मुहर लग सकता है.
आपको बता दें कि आज सुबह ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक चल रही है. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और बिहार चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के अलावा कई बीजेपी के नेता वहां पर मौजूद थे.