पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार प्रदेश के विधि प्रकोष्ठ द्वारा छह मार्च को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. पटना के रविंद्र भवन में आज जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राधामोहन सिंह मौजूद थे. भाजपा बिहार प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने प्रेसवार्ता किया.
वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, मंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, मत्री शाहनवाज हुसैन, विधायक नंद किशोर यादव, विधायक प्रेम कुमार और एमएलसी सच्चिदानंद राय सहित तमाम नेता मौजूद रहे. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बिहार सरकार में मंत्री और नवनियुक्त मंत्रीगणों को सम्मानित किया गया. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बिहार सरकार में नवनियुक्त मंत्रीगणों को सम्मानित किया गया.
आज प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने संबोधित किया. प्रदेश के विकास और संगठन की सृदृढ़ता का खाका खींचते हुए उन्होंने अपना वक्तव्य रखा. बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने ‘आत्मनिर्भर बिहार’ में संगठन की भूमिका के विषय को जोड़ते हुए प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक को आज भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश प्रभारी, पूर्वी चंपारण सांसद राधामोहन सिंह ने संबोधित किया.
बिहार की नवनिर्वाचित एनडीए सरकार बनने के बाद बिहार बीजेपी की पहली कार्यसमिति बैठक पटना में दो दिनों तक चली. बैठक में पार्टी ने संगठन कार्यों को आगे बढाने तथा प्रस्ताव पारित कर एनडीए सरकार के माध्यम से जनहित कार्यों व आत्मनिर्भरता के संकल्प को पूरा करने की प्रतिबद्धता को दोहराया.
पटना के किसान पैलेस में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक का समापन उद्बोधन भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने दिया. संगठन की सृदृढ़ता और आगामी कार्यक्रमों से जुड़े विषयों पर उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उद्बोधित किया.
पटना के किसान पैलेस में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक का समापन उद्बोधन भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार प्रभारी हरीश द्विवेदी ने दिया. संगठन की सृदृढ़ता और आगामी कार्यक्रमों से जुड़े विषयों पर उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उद्बोधित किया. बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपने मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दी.
पटना के किसान पैलेस में आयोजित हो रहे प्रदेश कार्यसमिति बैठक का आज दूसरा और अंतिम दिन शुरू हो गया है. संगठनात्मक वृत के विषय पर प्रदेश संगठन महामंत्री नगेंद्र जी ने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
वहीं तो प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बंगाल में दीदी की विदाई तय है. वहां भी जाएंगे तिरंगा लहराएंगे. जब हम कश्मीर में कमल खिला सकते हैं. वहीं कश्मीर से कन्याकुमारी तक चप्पे-चप्पे तक हम कमल खिलाएंगे.
आज प्रदेश कार्यसमिति बैठक को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र सरकार व अपने मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का विस्तृत जानकारी दी व जनसामान्य को जोड़ने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों को प्रेरित किया.
दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक के समापन पर पटना ग्रामीण के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्वी चंपारण सांसद राधामोहन सिंह का पटना महानगर जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार एवं पटना ग्रामीण जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट