रांची : झारखंड सरकार पर भारतीय जनता पार्टी ने जमकर निशाना साधा है. हरमू स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा विधायक दल के नेता बाबुलाल मरांडी व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने संयुक्त प्रेसवार्ता की. 30 मार्च को धनवार में बच्ची को जला दिए जाने के मामले में बाबुलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में ‘लॉ एंड ऑर्डर’ ठप हो गई है.
उन्होंने कहा कि राज्य में चोरी, डकैती, हत्या और बलात्कार की घटना में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई एवं उस वक़्त मौजूदा पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित करने की मांग की. वहीं दीपक प्रकाश ने भी कहा कि धनवार में हुई घटना को भाजपा गम्भीरता से लेती है और त्वरित कार्रवाई की मांग करती है.
गौरी रानी की रिपोर्ट