द एचडी न्यूज डेस्क : बीजेपी ने बिहार विधान परिषद के लिए अपने दो उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर दिया है. बीजेपी ने भाजपा नेता संजय मयूख और सम्राट चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी है.
दरअसल, प्रदेश के नेतृत्व ने दो सीटों के लिए पांच नेताओं के नाम तय कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था. जिसमें से दो नामों पर मुहर लगा दी गयी है. गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन है और एनडीए के सभी पांचों उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे.