द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 73वां जन्मदिन है. बीजेपी ने भी लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. बीजेपी एमएलसी राजन सिंह ने कहा कि बिहार की जनता नहीं भूली है 2005 से पहले का समय को. लालू के जन्मदिन की शुभकामनाएं के साथ- साथ बीजेपी ने तंज भी कसा है. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले का समय बिहार की जनता को याद है.
बीजेपी MLC राजन सिंह ने कहा कि बिहार की जनता नरसंहार का दौर नहीं भूली है. जन्मदिन है ठीक है. लेकिन तेजस्वी ज्यादा गुणगान नहीं करें तो अच्छा रहेगा. यहां हत्या वहां हत्या, यहां लूट वहां लूट. 2005 से पहले सब होते रहता था. बिहार जनता NDA के साथ हैं और आगे भी रहेगी. बता दें कि आज लालू प्रसाद का 73वां जन्मदिन हैं जिसको लेकर तेजस्वी यादव रांची में पहुंचे हैं.
अंशु झा की रिपोर्ट