पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज 41वां स्थापना दिवस मना रहा है. पूरे देश में बीजेपी की तरफ से कई कार्यक्रम आयजित किए गए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 41वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और अपनी सरकार के कामों का जिक्र किया.
वहीं बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. बिहार प्रदेश मुख्यालय में भाजपा की स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पार्टी का झंडा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल द्वारा फहराया गया. पार्टी कार्यालय में संजय जायसवाल के अलावा दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंत्री मंगल पांडे, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, मंत्री जीवेश कुमार विधायक नंदकिशोर यादव, विधायक प्रेम कुमार सहित कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
प्रदेश अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि भाजपा की स्थापना का उद्देश्य लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा देश से गरीबी दूर करना था. जिसमें पार्टी काफी हदतक कामयाब रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा अपने उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में काम भी कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट