सन्नी शरद
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही है. बाबूलाल मरांडी सहित बीजेपी के लगभग सभी विधायक बैठक में मौजूद हैं. प्रदेश कार्यालय के बाहर गाड़ियों की लंबी कतार लगी है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद से गाड़ी ड्राइव कर अपने आवास से सचिवालय जा रहे थे. जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी कार्यालय के बाहर भीड़ देखी और कई नेताओं को खड़े देखा तो गाड़ी रोक कर मुस्कुराने लगे. कुछ ही देर पहले बाबूलाल मरांडी के बीजेपी ऑफिस में दाखिल होने के बाद सड़क के ठीक दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गाड़ी रोककर मुस्कुराना चर्चा का विषय बन गया.

मुख्यमंत्री जब सचिवालय की ओर आगे बढ़ गए तो बीजेपी कार्यालय के बाहर यह चर्चा आम हो गई कि आखिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी दफ्तर के बाहर गाड़ी में ब्रेक क्यों लगाया. और बाहर भीड़ देखकर क्यों मुस्कुराया ? कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि झारखंड विकास मोर्चा के नेताओं के लिए बीजेपी दफ्तर में जगह नहीं है जिसकी वजह से वह बाहर खड़े हैं हो सकता है उन्हीं को देखकर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मुस्कुरा रहे थे.
