बॉलीवुड : फिल्मों के खलनायक सोनू सूद अब रीयल लाइफ में जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बन चुके हैं. जिस तरह से कोरोना की पहली लहर के दौरान सोनू सूद ने प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचने में मदद की. वहीं दूसरी लहर के दौरान वो फिर लोगों की मदद करते नजर आए हैं. कोरोना के वक्त लोगों के मदद के लिए आगे आए. यहां तक कि सोनू सूद खुद कोरोना संक्रमित हो गए, लेकिन लोगों की मदद करना नहीं छोड़ें. आज बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर करोड़ों फैंस उन्हें बधाई दे रहें हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं. उसके हर मददगार लोगों के लिए अभिनेता सोनू सूद ‘मसीहा’ कहलाए जाने लगें हैं. इस मौके पर बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी बातें……
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 में पंजाब के मोगा में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. सोनू सूद के पिता कपड़े की दुकान चलाते हैं थे. हर पिता की तरह उनका भी सपना था कि उनका बेटा पढ़ लिखकर कुछ बने. इसलिए उन्होंने सोनू सूद को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए नागपुर भेज दिया. जहां पर सोनू सूद ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद 1996 में सोनू सूद मुंबई आ गए हैं क्योंकि उनका सपना एक्टर बनने का था. सोनू सूद के परिवार की स्थिति सामान्य थी तो इसलिए घर से ज्यादा पैसे भी नहीं मिले. सपना एक्टर बनने का था तो मुंबई जैसे शहर में दिन भी गुजारने थे. इस वजह से सोनू सूद शेयरिंग के कमरें में रहने लगे. जिसमें सोन सूद के साथ तीन से चार लोग रहते थे. यानी की सोनू सूद के स्ट्रगल की शुरुआत हो चुकी थी. इसके बाद वो ऑडिशन देने और काम की तलाश में लोकल ट्रेन का धक्का खाने लगे. कई जगह पर उन्होंने मॉडलिंग के लिए ऑडिशन दिया पर सफलता नहीं मिली, लेकिन सोनू सूद ने हिम्मत नहीं हारी.

सोनू सूद अपने शुरुआती दिनों में कई जगह पर नकारे जाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी लेकिन मुंबई शहर को छोड़ने का इरादा बना लिया. मुंबई छोड़कर सोनू सूद हैदराबाद पहुंचे. जहां पर उन्हें 1999 में तेलगू फिल्म कल्लाज़गार में काम मिल गया. इसी फिल्म से सोनू सूद ने अपने फिल्मी करियर में डेब्यू भी किया. इसके बाद सोनू सूद को बॉलीवुड में भी डेब्यू करने का मौका मिला. सोनू सूद ने सन 2002 में रिलीज हुई फिल्म शहीद-ए-आजम से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिर क्या था शानदार एक्टिंग के बदौलत सोनू सूद ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में किया. सोनू सूद ने दंबंग, सिंबा समेत कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है।.
सोनू सूद ने अपने स्ट्रगल के दिनों में ही अपनी गर्लफ्रैंड सोनाली से शादी कर ली थी. सोनू सूद और सोनाली की मुलाकात कॉलेज के दिनों में नागपुर में हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया और 1996 में दोनों एक दूसरे के हो गए हैं. सोनू सूद के दो बच्चे भी हैं.

सोनू सूद ज्यादातर फिल्मों में विलेन बने नजर आए हालांकि कोरोना काल ने उनकी इमेज पूरी तरह बदल दी और वह असल जिंदगी के हीरो कहलाने लगे. कुछ लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री तक बनाने की अपील कर दी है. जिस तरह से उन्होंने प्रवासी मजदूरों, छात्रों और अन्य लोगों को उनके घर तक पहुंचाया. यही नहीं उनके लिए नौकरी तक की व्यवस्था की. किसी के लिए वह ऑक्सीजन का इंतजाम करते देखे गए तो किसी के लिए दवाइयों का प्रबंध किया. अब सोनू सूद के जन्मदिन पर लोग भी आज उनके लिए दिल खोलकर दुआएं मांग रहे हैं.
