पटना : राजधानी पटना में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा दल द्वारा क्षत्रिय सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार जी की जयंती समारोह किया गया. उस पर समाज के उत्थान पर चर्चा एवं मिहिर भोज प्रतिहार जी की संपूर्ण भारत में पुण्यतिथि और जयंती के नाम पर बिहार सरकार और सरकार से मांग की सरकारी अवकाश घोषणा की जाए.
जिसमें क्षत्रिय समाज का विकास, युवाओं को रोजगार, संगठन विस्तार, बिहार में क्षत्रिय को मजबूत करने के लिए विचार जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें हिंदुत्व एवं क्षत्रिय दोनों बिहार में और भारत में मजबूत हो. मिहिर भोज जी की जयंती और पुण्यतिथि पूरे भारत में सरकारी अवकाश एवं सरकार के खर्चे से धूमधाम से मनाया जाए. यह हमारी मांग है. साथ ही दिल्ली और पटना में एक प्रतिमा भी लगाया जाए.
राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश सिंह कछवाहा ने कहा कि क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज क्षक्षिय महान वीर योद्धा थे. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री धनंजय सिंह, पंकज सिंह, विकास सिंह, विकास रंजन, चंदन सिंह, अमित, अरुण कुमार सिंह, रविंदर सिंह, प्रो. विनय सिंह, बिहारी भैया, काली प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह, श्याम बहादुर सिंह और गीता सिंह सहित तमाम सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता हिंदू शुभचिंतक क्षत्रिय प्रेमी मिहिरर भोज के जयंती पर पुष्प अर्पित किया और उन्हें नमन कर याद किया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट