नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे देश में इस वक्त हर त्योहार-जयंती को घरों में रहकर ही मनाया जा रहा है. आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती है, इस मौके पर सभी लोगों से घर में रहकर ही उन्हें नमन करने की अपील की गई है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अंबेडकर जयंती के अवसर पर देशवासियों को संदेश दिया. राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! हमारे संविधान-शिल्पी डॉक्टर अंबेडकर, न्याय व समता पर आधारित समाज के लिए सदा प्रयत्नशील रहे. आइए, हम सब उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए, उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लें.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पी, विधिज्ञ, अर्थशास्त्री, मूर्धन्य राजनेता, विचारक तथा समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर, पुण्य स्मृति को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार सुबह ट्विटर पर एक वीडियो संदेश के जरिए बाबा साहब को नमन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सभी देशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि. #AmbedkarJayanti’. इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें कुछ फुटेज के साथ पीएम मोदी के भाषण का हिस्सा भी है. वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि…बाबा साहब अमानवता की हर चीज को नकारते थे, उन्होंने स्वतंत्रता के बाद भारत के लिए नई नीतियां, नया विज़न दिया. बाबा साहब ने हमेशा समानता की बात की, जिसमें मानव की समानता से लेकर कानून की समानता तक की बात थी.

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद किया. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने देश के गरीबों और शोषितों के लिए सदैव संघर्ष किया. गत 6 वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम अंत्योदय की विचारधारा के साथ देश के वंचित वर्ग को अपनी नीतियों के केंद्र में रखकर कार्य कर रहे हैं. बाबासाहेब के विचार और आदर्श हमें निरंतर पथ प्रदर्शित करते रहेंगे.

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयंती पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि संवैधानिक मूल्यों व परम्पराओं की रक्षा की परिपाटी निभाने की जिम्मेदारी प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है.

गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच मंगलवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती है. ऐसे में लॉकडाउन के चलते दलित समुदाय के सामाजिक नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अंबेडकर जयंती को अपने-अपने घरों से मनाने की अपील की गई है. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती भी वीडियो संदेश के जरिए ही अपने विचार रखेंगी. बता दें कि भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता है. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्यप्रदेश के महू में हुआ था. उन्हें 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
